हज़ारीबाग: हजारीबाग: मृतकों के नाम पर राशन वितरण का आरोप, पीडीएस घोटाले की आशंका
हजारीबाग में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ राशन कार्ड में दर्ज मृत सदस्यों के नाम पर लगातार राशन वितरण का आरोप लगा है। हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने मामले की जांच और दोषी राशन डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि नियमों की अनदेखी कर सरकारी खाद्यान्न की अवैध निकासी की जा रही है।