चैलाहा रेलवे गुमटी के गेटमैन के साथ मारपीट करने के आरोपी को बंजरिया पुलिस गुरुवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के चैलाहा हाल्ट का शाहनवाज है। मंगलवार रात गेटमैन आमोद कुमार के साथ आधा दर्जन युवाओं ने मारपीट की थी। मामले में गेटमैन आरोपियो के खिलाफ स्थानीय थाना में बुधवार FIR दर्ज कराई थी।