कांके: कुर्मी को आदिवासी में शामिल करने की मांग, 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा
Kanke, Ranchi | Sep 16, 2025 कुर्मी समाज आदिवासी में शामिल होने की मांग को लेकर अब आंदोलन को धार देने में लगा है रांची के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर विभिन्न कुर्मी संगठन के द्वारा घोषणा किया गया कि 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा