सिमडेगा के चिरोबेड़ा तथा देवबहार गांव में जिला परिषद फंड से बने जलमीनार से पानी नहीं मिल रही है, जिसकी शिकायत पर रविवार को 3:00 बजे अध्यक्ष उपाध्यक्ष और जीप सदस्य निरीक्षण किया ।जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि समय तक द्वारा बगल के कुआं से जलमीनार में पानी भरकर योजना पास कर लिया। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होगी।