हथुआ: हथुआ नगर सहित आसपास की बहनों ने पीड़िया व्रत रख भाइयों की दीर्घायु की कामना की
भाइयो की लंबी उम्र, खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए शुक्रवार को प्रबलता के प्रतीक पीड़िया व्रत रखा। हथुआ से लेकर गांव तक महिलाओं और युवतियो ने विधिवत पूजा-अर्चना कर यह व्रत किया। गांवों मे पीड़िया व्रत की पारंपरिक छटा देखने को मिली। हथुआ सहित जिले के सभी प्रखंडो के विभिन्न इलाकों मे पीड़िया पर्व का उत्साह दिखा।