सारठ: CO केसीएस मुंडा ने सारठ व चितरा पुलिस के साथ कुकराहा पंचायत के तालझारी अजय नदी बालू घाट का औचक निरीक्षण किया
CO केसीएस मुंडा ने रविवार शाम 5 बजे सारठ व चितरा पुलिस के साथ कुकराहा पंचायत के तालझारी अजय नदी बालू घाट का औचक निरीक्षण किया। बताया कि खनन विभाग से तालझारी घाट से ही बालू उठाव का निर्देश है, लेकिन कई बालू माफिया चयनित घाट के सीमांकन क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर से भी बालू उठाव करने की सूचना पर CO निरीक्षण में पहुंचे थे व भनक लगने से ट्रैक्टर चालक भाग चुके थे।