डंडई: डंडई के रारो बाजार में 'राखी और सिंदूर' उर्फ डाकू शमशेर सिंह की गूंज, रात भर दर्शक करेंगे रोमांच
Dandai, Garhwa | Sep 30, 2025 दुर्गा पूजा के अवसर पर डंडई प्रखंड के रारो बाजार परिसर में आयोजित पांच दिवसीय नाट्य महोत्सव में मंगलवार की रात एक अनोखा मंचन देखने को मिला। ठीक 7 बजे से शुरू हुआ नाटक “राखी और सिंदूर उर्फ डाकू शमशेर सिंह” ने दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखा। नाटक की कहानी भाई–बहन के रिश्ते की मजबूती, सुहाग के प्रतीक सिंदूर की महत्ता और अपराध की दलदल में धंसे डाकू शमशेर ..