आज खूंटी स्थित लोयोला ग्राउंड में आयोजित ऑल चर्चेज क्रिसमस गैदरिंग शामिल हुए तमाड़ विधायक माननीय विकास कुमार मुंडा । खूंटी: खूंटी में आयोजित भव्य क्रिसमस मिलन समारोह में तमाड़ विधायक माननीय विकास कुमार मुंडा उन्होंने मसीही समाज के साथ खुशियाँ साझा कीं और प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की बधाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विकास कुमार मुंडा ने समस्त क्