जानकारी के मुताबिक, तहसील क्षेत्र के गांव जयतौली एतमाली निवासी चंद्रपाल पुत्र नत्थू सिंह का कहना है कि उसके गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। चकबंदी नायब तहसीलदार व पेशकार ने जमीनों का एक चक बनवाने के लिए उससे तीन लाख की रिश्वत मांगी। जेवर, भैंस व फसल बिक्री आदि बेचने से प्राप्त ढाई लाख रुपये उसने दो किश्तों में बीते साल पांच व नौ अप्रैल को उक्त आरोपियों।