भदेसर: होड़ा चौराहे पर खून से सना विवाद, सवारियां बैठाने की तकरार में कंडक्टर की सरिये-ईंट से हत्या
भदेसर थाना पुलिस ने शनिवार रात 9 बजे बताया कि क्षेत्र के होड़ा चौराहे पर निजी बस कंडक्टर जगन्नाथ गुर्जर की बेरहमी से हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। सवारियां बैठाने को लेकर भादसोड़ा चौराहे पर शुरू हुई बहस के बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर सत्यनारायण कलाल ने साथियों के साथ बस का पीछा किया। होड़ा चौराहे पर उतरते ही कंडक्टर को घेरकर ईंट और सरिये से हमला किया गया। गंभी