बुरहानपुर: शाहपुर: अमरावती नदी तट पर प्रतिबंधित पाड़ा टक्कर का आयोजन, हज़ारों लोग जुटे, पुलिस तैनात
बुरहानपुर के शाहपुर में बुधवार को पड़वे के दिन अमरावती नदी के तट पर प्रतिबंधित पाड़ा टक्कर का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के साथ महाराष्ट्र सहित आसपास के गंाव के लोग पाड़ा टक्कर देखने के लिए पहुंचे। शासन द्वारा पाड़ा टक्कर पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन हर साल शाहपुर में मेला समिति द्वारा परंपरा के नाम पर पाड़ा टक्कर का आयोजन किया जाता है।