नवाबगंज: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने विद्यालय का निरीक्षण किया, छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली और सराहना की
राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने गुरुवार को करीब 2 बजे हरख स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया।उन्होंने कक्षा 6, 7 और 8 की छात्राओं से उनकी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास और छात्राओं द्वारा लगाए गए टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) स्टॉल का भी अवलोकन किया।