फरार आरोपी हरिया उर्फ हरिश निवासी टोकड़ा कंजर डेरा थाना उन्हेंल अबैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार,पूछताछ के दौरान उसने विगत वर्षों में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो एवं खेतो से कई मोटर सायकल चोरी की हैं नौ मोटरसाइकिलों मे चार ताल क्षेत्र कि जिसमे खेता खेड़ी ताल से दो मोटरसायकिल,1जून को,सांगाखेड़ा और कोटडी से 25फ़रवरी 2021और 30जनवरी 025 दो मोटरसाइकिल चोरी करना बताया।