ढटवाल: बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बिझड़ी बाजार का दौरा किया, बचत उत्सव के तहत दुकानदारों को पत्रक वितरित किए
बड्सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शनिवार को बिझड़ी बाजार का दौरा किया। इस दौरान विधायक लखनपाल ने दुकानदारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी की तरह में छूट दी गई है इसके उपलक्ष्य में बचत उत्सव मनाया जा रहा है बचत उत्सव के तहत बिजली बाजार में दुकानदारों को पत्र वितरित किए हैं उन्होंने कहा कि या जनसाधारण और व्यापारियों दोनों के लिए महत्वपू