भोटा: लोक कल्याण समिति बड़सर ने बिझड़ी अस्पताल के लिए एम्बुलेंस का किया दान
बिझड़ी अस्पताल के लिए गुरुवार को करीब 3:00 बजे बीना शर्मा ने अपने स्वर्गीय पति र शर्मा की पावन स्मृति के अवसर पर बिझड़ी अस्पताल के लिए एक एंबुलेंस लोक कल्याण समिति बड़सर द्वारा दान की गई है। इस मौके पर बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि यह एम्बुलेंस बिझड़ी क्षेत्र के लोगों को आपातकालीन चिकित्