रतलाम: नामली की महिला जर्जर मकान की शिकायत लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जिला जनसुनवाई में पहुंची
Ratlam, Ratlam | Sep 30, 2025 रतलाम जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टट सभा कक्ष में हुई आयोजित जहां पर की अनेक संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और अधिकारियों को अवगत करवाया जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को 1:00 बजे के आसपास आवेदक कमलाबाई पति मोहनलाल निवासी महू नीमच रोड नामली जिला रतलाम ने आवेदन दिया कि मेरा मकान जर्जर अवस्था में है।