इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल भार्गव नामक युवक द्वारा लाइव वीडियो के माध्यम से यादव समाज एवं गुर्जर समाज के खिलाफ आपत्तिजनक गालियां और शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किए जाने से समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। इस घटना के विरोध में यादव समाज यदुवंशी संगठन, गुर्जर समाज एवं संपूर्ण OBC वर्ग ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे से कोतवाली थाने का घेराव किया।