नवाबगंज: बाराबंकी में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार 22 वर्षीय युवक को मारी टक्कर, गंभीर घायल, चालक मौके से फरार
बाराबंकी में एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना मसौली थाना क्षेत्र के बांसा गांव में शुक्रवार करीब देर रात ग्यारह बजें हुई।घायल युवक की पहचान बड़ागांव निवासी सुधीर वर्मा पुत्र कल्लू वर्मा के रूप में हुई है। सुधीर सफदरगंज से अपने घर बड़ागांव लौट रहे थे।