झींकपानी: कल्याण मंच बिंगतोपाग फुटबॉल समापन समारोह में मंत्री दीपक बिरुआ रहे मुख्य अतिथि
सोमवार को हुए तीन दिवसीय फुटबॉल समापन समारोह के मुख्य अथिति मंत्री दीपक विरुआ ने खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा की खिलाडी नशे से दूर रह कर खेल के प्रति एक लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत और लगन से खेले सफलता जरूर मिलेगी, खिलाड़ियों के मान सम्मान हेतु झारखण्ड सरकार कई अवसर प्रदान कर रही है जिसका लाभ खिलाड़ियों को लेना चाहिए न की खेल खेल मे अपना जीवन गुजार दे