सारठ: एसपी के निर्देश पर सारठ पुलिस ने देवघर मार्ग पर सबैजोर मोड़ पर चलाया वाहन जांच अभियान, वाहनों की डिक्की जांची
SP के निर्देश पर सारठ पुलिस ने रविवार शाम 7 बजे देवघर मार्ग पर सबैजोर मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाकर वाहनों की डिक्की जांच व संदिग्ध चेहरों के शरीर की तलाशी ली। वहीं बताया गया कि थाना क्षेत्र मे विधि व्यवस्था नही बिगड़े, इसके लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चितरा, पालोजोरी, मधुपुर व देवघर मार्ग पर जांच अभियान चलाकर सुरक्षा मानक को पूरा कराने की बात कही