निहरी: खिलडा में ड्यूटी से लौट रहे 28 वर्षीय चालक ने व्यक्ति पर हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया, पुलिस को दी शिकायत
Nihri, Mandi | Oct 20, 2025 पुलिस थाना धनोटु में खिलड़ा निवासी 28 वर्षीय चालक ने गांव के व्यक्ति पर उसका रास्ता रोकते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।व्यक्ति ने बताया कि उक्त हमलावर ने मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी ,जिससे उसे जान का खतरा बना हुआ है।dsp भारत भूषण ने सोमवार दोपहर 2 बजे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच जारी है।