बरगढ़: डायन बिसाही विवाद में 60 वर्षीय महिला की हत्या, बदले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रांची रिम्स में इलाज जारी
बड़गड़ थाना क्षेत्र के मदगढ़ी च गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार की देर शाम डायन बिसाही को लेकर हुए विवाद में मिटकु लोहार के 60 वर्षीय पत्नी फूलकिरिया देवी की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि मृतका पर उसके पड़ोसी बाघा किसान और सावन किसान ने हमला किया था। घटना के बाद मृतका के पुत्र अमर लोहार ने प्रतिशोध में अपनी मां के एक हत्या