पलारी: बलौदाबाजार के टीआई अजय झा ने एक आदिवासी युवक के कूल्हे को बेरहमी से पीटा, लगा टाका, युवक का पलारी में वीडियो हुआ वायरल
पलारी 13 अक्टूबर आज सुबह 11 बजे जानकारी अनुसार का है,वीडियो वायरल अनुसार,जहां बलौदाबाजार टीआई अजय झा द्वारा एक आदिवासी युवक के कुल्हा को बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है,जिसमें पीड़ित युवक को आदिवासी बताया जा रहा है, युवक द्वारा बताया गया कि टीआई अजय झा ने पिटाई किया और कुल्हा पर गंभीर चोट आई है,और टाके भी लगा है,यह जातिगत तरीके से किया है जिसका