आज़मगढ़: ज्योतिमर्य भारत विज्ञान मंच के तत्वाधान में अप्रतिम भारतीय मेधा पुस्तक का विमोचन, विद्वानों ने भारत ज्ञान पर दिया बल
जनपद के एक होटल सभागार में प्रख्यात लेखक डॉक्टर रविंद्र कुमार अस्थाना द्वारा रचित पुस्तक और प्रीतम भारतीय मेघा का भाव विमोचन एवं सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा में वातावरण में संपन्न हुआ बहुत प्रशिक्षित क्षण तब आया जब अब प्रथम भारतीय मेघा पुस्तक का औपचारिक विमोचन हुआ हमारे पूर्वजों ने ऐसे इको फ्रेंडली अनुसंधान किए हैं जिनका महत्व आज और भी बढ़ गया है