मेजा: नेवढ़िया में मतदाता घर पर नहीं मिल रहे, बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण में आ रही दिक्कत
Meja, Allahabad | Nov 23, 2025 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। मेजा क्षेत्र के नेवढ़िया ग्राम पंचायत में मतदाता घर पर नहीं मिल रहे,बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण में आ रही दिक्कत। वही आज रविवार दोपहर से में लगभग 12:00 बजे के आसपास बीएलओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता घर पर नहीं मिल रहे हैं जिससे परेशानियों का सामना करना पड रहा है।