बक्सर: अनुमंडल कोर्ट में वकीलों ने गार्ड से की मारपीट, वीडियो आया सामने
Buxar, Buxar | Sep 18, 2025 बक्सर स्थित अनुमंडल कार्यालय में वकीलों ने अनुमंडल कोर्ट में गार्ड से मारपीट किया है। इसको लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि बक्सर स्थित अनुमंडल कोर्ट में वकील एसडीएम अविनाश कुमार के गार्ड के साथ मारपीट कर रहें है। हालांकि इस मामले में फिलहाल फिलहाल वकीलों का पक्ष सामने नहीं आया है तथा न हीं सदर एसडीएम (एसडीओ) का।