बरेली: ठीरिया निजावत खां की रहने वाली एक युवती का दबंगों ने किया तमंचे के बल पर अपहरण मुकदमा दर्ज
कैंट थाना क्षेत्र के ठीरिया निजावत खां के रहने वाले अशफाक ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया रिश्तेदारी से लौटकर घर वापस आ रहा था तभी शान अस्पताल के पास दिलशाद पुत्र लियाकत खां और दो नकाबपोश दबंग ईको गाड़ी से आए तमंचा टेक के पीड़ित की युवती को अपहरण करके ले गए काफी ढूंढने के बाद नहीं मिले तो शिकायत थाना पुलिस से की है वहीं थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज