अटरू 17 दिसंबर। विद्युत विभाग अटरू द्वारा 5 लाख से अधिक बकाया राशि वाले कृषि विद्युत उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर उतारने का कार्य किया गया। ग्राम उम्मेदगंज में 12 लाख 50 हज़ार रुपए होने लर थ्री फेज के दो ट्रांसफार्मर, ग्राम सोलहेड़ी और कंवरपुरा में में 3 लाख 80 हज़ार बकाया राशि पर दो थ्री फेज ट्रांसफार्मर उतार कर विद्युत सम्बन्ध विच्छेद करने की कार्यवाही की गई।