बुढ़नपुर: 12 वर्षीय मासूम को ट्रक चालक ने पता पूछने के बहाने किया किडनैप, कौड़िया पहुँचकर बच्चे ने किया फोन, पहुंचा घर
आजमगढ़ के कौड़िया बाजार में आज सोमवार को 2:00 बजे एक मासूम पहुंचकर आप बीती बताने लगा कि मेरा घर कोतवाली क्षेत्र के छोटी हरिया में है मैं विद्यालय जा रहा था ट्रक चालक ने पता पूछने के बहाने हमको बैठा लिया और टांडा जाकर जब अपनी ट्रक धीरे किया तो उसमें दो और छोटे-छोटे बच्चे बैठे थे हम तीनों उसमें रखी साइकिल को लेकर उतर गए बच्चा कौड़िया आकर घर फोन कर घर पहुंचा