काराकाट थाना पुलिस ने बाद रोड स्थित आईटीआई में हुई चोरी की घटना के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर आज शनिवार को 11 बजे जेल भेज दिया है। वर्ष 2024 में थाना क्षेत्र के बाद रोड गोडारी में स्थित मनोज आईटीआई में चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़-फोड़कर इनवर्टर, लेनेवो व सैमसंग के सीपीयू, प्रिंटर, ड्रिलिंग मशीन, मोटर समेत बहुमूल्य सामान चुरा लिया था।