प्रखंड कार्यालय पोड़ैयाहाट के सभागार में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच 4G पॉश मशीनों का वितरण किया गया।पोड़ैयाहाट के विपणन पदाधिकारी गौतम ठाकुर ने बताया की ये मशीनें3G के स्थान पर रिप्लेस की गई है। इनके आ जाने से अनाज की वितरण में हो रही दिक्कतों का निपटारा हो जाएगा मौके पर पोड़ैयाहाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू भी मौजूद थे।