सोरांव: जिलाधिकारी के निर्देश पर सोरांव में विभिन्न स्थानों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, लोगों में खुशी का माहौल
जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा, सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के तहत सोरांव के ग्राम सरांयनन्दन उर्फ समसपुर में बंजर एवं चकमार्ग, मलाक हरहर उपरहार में चकमार्ग, ग्राम कंजिया में नाली एवं रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।