सपोटरा: करणपुर पुलिस ने कांकरा मोड और डांडा मोड से दो व्यक्तियों को अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार, 125 पव्वे किए ज़ब्त
करणपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी गोटेलाल ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में मय जाप्ता दौराने गस्त मुखविर खास की सूचना पर गांव कांकरा मोड आम सडक पर आरोपी शम्भूसिह पुत्र अंगदसिह राजपूत निवासी कानरदा की झोपडी को गिरफ्तार किया गया।