सकलडीहा: तिरगावा के पास अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने एक जिंदा कारतूस किया बरामद, असलहा बिहार से खरीदा था
अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को बलुआ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना बलुआ पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान संदीप पुत्र सुरेश निवासी पहाड़पुर थाना बलुआ जनपद चंदौली उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में हुई है। युवक बिहार से असलहा खरीदा था।