पचोर: पचोर अस्पताल में महिला की मौत, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने बनाई टीमें, CMHO को देंगी रिपोर्ट
पचोर के निजी अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद पुलिस ओर स्वास्थ्य विभाग ने जांच टाइम बनाई जो जांच रिपोर्ट cmho को सौंपेंगे।परिजनों का आरोप था कि मृत्यु के बाद रेफर किया ओर मरी हुई को बोतल चढ़ा दी।शनिवार 12 बजे मिली जानकारी अनुसार अब पुलिस भी पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही हे।