सिवनी: कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन मामलों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
Seoni, Seoni | Oct 10, 2025 कलेक्टर शीतला पटले ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत को बिना अटेंड किए उच्च स्तर पर न जाने दें। सभी अधिकारी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, नियमानुसार एवं समयसीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करें।