मुज़फ्फरनगर: अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का लठ पूजन, मोहन प्रजापति बोले- अत्याचारियों का इलाज लठ से होगा
भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में एक विशेष आयोजन कर “लठ पूजन” कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। सभी ने अपने-अपने लठों पर टिकर और कलवा बांधकर पूजन किया और समाज के हक एवं अधिकारों की रक्षा के लिए लठ उठाकर शपथ ली। और कहा की  दबंगई का जवाब लठ से दिया जाएगा।