रफीगंज प्रखण्ड पौथु थाना अंतर्गत फेसरा टोला लोहरा गांव के खलिहान में आग लगने से 8विगहा धान का बोझा किसान रामध्यान यादव,सुरेंद्र यादव एवं मिथलेश यादव के जलकर राख हो गया। रविवार संध्या 7 बजे किसानों ने बताया कि लगभग 250000 रुपए का नुकसान हुआ है। सीईओ ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित किसान को मुआवजा राशि दी जाएगी।