चांदवा: लातेहार में स्वास्थ्य कर्मियों ने फिर मानवता को किया शर्मसार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामने तड़पती रही प्रसूता
आयुष्मान आरोग्य मंदिर चकला के समक्ष शनिवार की सुबह 3 बजे से 8बजे तक तड़पती रही प्रसूता। जिस दौरान 24 दिन गुना 7घंटे सेवा देने वाली आयुष्मान आरोग्य मंदिर चकला में ताला लटका रहा। मामले पर स्थानीय जन प्रतिनिधि ने संज्ञान लेकर प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में भर्ती करवाया जहां पर प्रसूता सोनिया देवी पति बबलू गंजू पंचायत चकला एक पुत्री को जन्म दिया