सहसवान: सपा के रा. महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, गुटबाजी खत्म की जाएगी, गुटबाजों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
बदायूं के दहगवां कस्बे में राव फार्मस होटल एंड बेक्वेट में पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा गुटबाजी खत्म करना पड़ेगी अब। इसलिए तो कमेटी भंग हो गई। अध्यक्ष को छोड़कर पूरी कमेटी भंग हो गई। गुटबाजों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुटबाजी खत्म की जाएगी।