बेलदौर: धोबीयाही में जलावन लेने गई महिला को सांप ने काटा, बेलदौर पीएचसी में हुआ इलाज
बेलदौर प्रखंड के धोबीयाही में शनिवार को जलावन लेने के दौरान एक महिला को सर्प ने डंस लिया। जिसके बाद उनके परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया गया। जहां महिला का इलाज शनिवार की शाम पांच बजे तक किया गया। उसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई। महिला कंचन देवी के पति अनिल सदा ने बताया कि उसकी पत्नी जलावन लेने गई हुई थी। ठठेरा लेने के दौरान उसी में