सोनकच्छ: सोनकच्छ थाने के नए प्रभारी अजय गुर्जर, कमलापुर के सर्जन सिंह मीणा होंगे
सोनकच्छ थाने में अब नई जिम्मेदारी संभालेंगे अजय गुजर। तो वंही कमलापुर पुलिस थाने पर सजन सिंह मीणा क़ो जिम्मेदारी मिली है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम क़ो देवास मुख्यालय से पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया था उसमे अजय गुजर व सर्जन सिंह मीणा का नाम भी है। बता दें कि इससे पहले वे कई थानों में अपनी कुशल कार्यशैली और सख्त छवि के लिए जाने जाते रहे हैं।