मैरवा: मैरवा हरिराम कॉलेज में जीरादेई विधायक ने अपने 5 सालों के रिपोर्ट कार्ड का किया लोकार्पण
Mairwa, Siwan | Sep 30, 2025 मैरवा प्रखंड के हरि राम कॉलेज परिसर में मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे जीरा देई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड का लाकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिन में बिहार में बदलाव होकर रहेगा और महागबंधन की सरकार बनेगी।इस दौरान विधायक सत्यदेव राम,अवधबिहारी चौधरी,पूर्व विधायक अमरनाथ यादव हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।