सीकरी: सीकरी पुलिस ने नहर पुलिया जयश्री के पास से तीन साइबर ठगों को दबोचा, 6 मोबाइल, फर्जी सिम और एक मोटरसाइकिल की बरामदगी
सीकरी थानाधिकारी टीकम सिंह द्वारा बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन साइबर ठगो को दबोचा।ठग खुशी मोहम्मद पुत्र इब्बर निवासी बासशावत, राशिद पुत्र फ़जरा निवासी डोमराकी, आसिफ पुत्र साहून निवासी डोमराकी को गिरफ्तार किया।कब्जे से 06 मोबाइल,फर्जी सिम,एक मोटरसाइकिल की बरामद।