नवाबगंज: सुमैया नगर के पास पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, थाने के बाहर से बाइक की थी चोरी
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बुधवार व गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में सुमैया नगर के पास एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें रुकने का इसारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर तेज रफ्तार से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर शूगर मिल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया।