साजा: बेमेतरा पुलिस विभाग ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर POS मशीन से ई-चालान शुरू किया: SSP रामकृष्ण साहू
Saja, Bemetara | Oct 11, 2025 एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) द्वारा यातायात पुलिस को POS (पॉइंट ऑफ सेल) मशीनों का किया गया वितरण POS मशीन के माध्यम से अब ई-चालान जारी किए जाएंगे,जिससे नागरिक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगे जुर्माने का भुगतान तुरंत मौके पर ही कैशलेस तरीके से कर सकेंगे।11 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे एसपी ने मीडिया को जानकारी दी।