गुरुवार को राजेश कुररिया, रवि गोपाल चौरसिया, संदीप त्रिपाठी और अनंत गिरी महाराज अनशन पर बैठे आंदोलनकारी का कहना है, कि यह लड़ाई अब किसी भी हाल में रुकने वाली नहीं है। सिहोरा नगर लगातार तीसरे दिन भी पूरी तरह बंद रहा। बाजारों में सन्नाटा सड़कों पर उबाल और लोगों की आंखों में जिला बनने तक संघर्ष जारी रखने की तीखा संकल्प सब दिखाई दे रहा है।