विदिशा: कूजा ग्रामपंचायत में सरपंच पद के मतदान की सामग्री RO को सौंपी गई, 2 केंद्रों पर 29 दिसंबर को मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत में उपचुनाव के माध्यम से सिरोंज जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कूजा में सरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया 29 दिसंबर को की जानी है। शनिवार दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय स्थानीय निर्वाचन शाखा के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी संजय चौरसिया को ईवीएम और मतदान सामग्री सौपी गई। बताया गया कि यहां 1248 मतदाता है जो दो मतदान केंदो पर 29 तारीख को होगा मतदान।