करसोग: करसोग शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील, उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल ने दी जानकारी
Karsog, Mandi | Oct 18, 2025 नगर पंचायत करसोग उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल ने शनिवार शाम 6 बजे लोगों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा प्रत्येक वार्ड में सफाई मित्र तैनात किए गए हैं जो रोजाना सुबह आठ बजे से घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करेंगे। नागरिकों से आग्रह किया कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर केवल सफाई मित्र को सौंपे।