चायल: रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव में दबंग नहीं लगने दे रहा हैंडपंप, पीड़ित ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत
कौशाम्बी - चायल ब्लांक के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव में हैंडपंप नहीं लगने दे रहे हैं दबंग आस पास के लोगों को पानी भरने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। पीड़ित महिलाओं के जुबानी से सुनें! जैसा कि प्रधान ने ग्रामीणों के साथ एकत्रित होकर आज जिलाधिकारी से सोमवार शाम छह बजे शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई जिससे ग्रामीणों की समस्या दूर हो सके!